आगरालीक्स…आगरा के श्री महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर हनुमान चौराहा मोती कटरा में हुआ नवप्रतिष्ठा जिनबिंब की स्थापना और वेदी कलशारोहण
गुरुवार को श्री 1008 महावीर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर हनुमान चौराहा मोती कटरा में गुरूवार को नव प्रतिष्ठा जिनबिंब स्थापना एव वेदी कलशारोहण का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ संपन्न किया गया. सुबह 7 बजे से श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई. 8 बजे से नित्य नियम पूजन एवं भगवान संभवनाथ का मोक्षकल्याणक के अवसर पर निर्वाण लाडू भक्तों द्वारा चढ़ाया गया. इसके बाद शांतिनाथ विधान प्रारंभ हुआ. प्रथम भगवान पदमप्रभु जी को कमलासन पर विराजमान सुनील कुमार जैन ने किया. दूसरे भगवान पुष्पदंत जी को कमलासन पर गिरीश कुमार जैन द्वारा विराजमान किया. तीसरे भगवान शांतिनाथ जी को महावीर प्रसाद जैन द्वारा विराजमान किया. चौथे भगवान मुनिसुव्रतनाथ जी को कमलासन पर राकेश जैन द्वारा विराजमान किया.
पहला कलश वेदी पर रविंद्र कुमार जैन द्वारा लगाया गया. दूसरा कलश वेदी पर पंकज कुमार जैन द्वारा लगाया गया. तीसरा कलश वेदी पर जयंती प्रसाद जैन द्वारा लगाया गया. कार्यक्रम समापन के बाद सभी इंद्र-इंद्रियों ने हवन में आहुति देकर विश्व शांति की कामना की. यह सभी क्रियाएं पंडित श्री ऋषभ जैन शास्त्री घिरोर एव पंडित श्री फकीर चंद जैन शास्त्री द्वारा संपन्न कराई गई. इस कार्यक्रम में आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस अवसर पर अरुण पाटनी महेशचंद जैन,अजीत जैन, आगरा दिगंबर जैन परिषद के पूर्व अर्थमंत्री अनंत कुमार जैन, जितेन्द्र कुमार जैन,पुनीत जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन समस्त सकल जैन समाज मोती कटरा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.