आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर चलती कार पर गिरा यूकेलिप्टस का पेड़. दर्दनाक हादसे में गाड़ी हुई चकनाचूर, कार सवार बुरी तरह घायल. हाइवे पर लगा जाम
आगरा—जयपुर हाइवे पर बुधवार शाम को चलती कार के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से कार चकनाचूर हो गई जबकि कार सवार बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को अस्पताल भेजा है. इधर पेड़ गिरने के बाद हाइवे पर जाम लग गया.
ये है पूरा मामला
आगरा—जयपुर हाइवे पर फतेहपुर सीकरी की ओर से एक ब्रीजा विटारा कार आ रही थी. थाना मलपुरा क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ होटल के पास बुधवार शाम करीब चार बजे अचानक कार के ऊपर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई जबकि कार में सवार लोग मदद के लिए चीखपुकार करने लगे. वहां से गुजर रहे लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. सूचना में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कार में तीन लोग सवार थे जिसमें एक पुरुष, एक महिला व एक बच्चा है. कार सवार पुरुष के ज्यादा चोट आई हैं और उसकी हालत गंभीर है जबकि बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया. पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया.