आगरालीक्स…आगरा में कोरोना के समय आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा. ऐसे हालात फिर न बनें इसके लिए एसएन के हर विभाग को लिक्विड आक्सीजन से जोड़ दिया गया है…पढ़ें पूरी खबर
आगरा में कोरोना के समय आक्सीजन के लिए काफी हाहाकार मचा था. ऐसी स्थिति दोबारा पैदा न हो इसके लिए एसएन के हर विभाग को लिक्विड आक्सीजन प्लांट से जोड़ दिया गया है. आज मेडिकल कॉलेज आगरा के आकस्मिक विभाग में एलएमओ टैंक स्थापित हो गया है. मेडिकल कॉलेज के आकस्मिक विभाग में पीएसए प्लांट एवं ऑक्सीजन मैनिफोल्ड पहले से ही स्थापित है एवं कार्यशील है.
अब एसएन मेडिकल कालेज, आगरा का प्रत्येक विभाग, जिसमें मरीज एडमिट होते हैं उन सब विभागों को अब लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से कनेक्ट हो गए हैं. यह कार्य एनेस्थीसिया एवं इमरजेंसी के चिकित्सकों के अथक प्रयासों एवं लगन के कारण ही संभव हो पाया है. अब मेडिकल कालेज में दो दस केएल के एलएमओ टैंक एवं दो बीस केएल के एलएमओ टैंक स्थापित हो गए हैं. प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि यह मरीजों के हित में यह अत्यंत लाभकारी होगा.