Agra News: Everyone is troubled by the scorching heat, the temperature remains above 45 °C even today…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में नहीं कम हो रहे गर्मी के तेवर. आज भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार. दिन में धूप से झुलस रहा शरीर. हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा. जानें आने वाले दिनों का हाल
आगरा में गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन गर्मी के तेवर और कड़े होते जा रहे हैं. पिछले दस दिनों से आगरा का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. राहत की कोई भी संभावना मौसम विभाग ने फिलहाल नहीं जताई है. सुबह से ही सूरज की किरणों में इतना तेज होता है कि एक पल भी धूप में खड़ा होना मुश्किल होने लगता है. दोपहर के समय लू चल रही है. बाहर निकलने पर शरीर झुलस रहा है. धूप का प्रभाव इतना अधिक होता है कि रात को 12 बजे तक गर्माहट महसूस हो रही है. और यही कारण है कि रात का तापमान भी अब बढ़ने लगा है. गर्मी के कारण पशु पक्षी भी बेहाल हैं.
मौसक विभाग के अनुसार रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 30.7 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 जून तक फिलहाल राहत के कोई भी आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. तापमान इस दौरान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. हीट स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग पहले ही लोगों को दोपहर के समय धूप से बचने की सलाह दे चुका है. मजबूरी में ही लोग दिन के समय घर से बाहर निकल रहे हैं.