Agra News : Ex Principal duped Rs 1 Lakh in Honey trap #agra
आगरालीक्स …..आगरा में पूर्व प्रिंसिपल हनीट्रैक में फंस गए, जानें पूरा मामला।
आगरा की आवास विकास कॉलोनी निवासी पूर्व प्रिंसिपल के फैसबुक मैसेंजर पर युवती के नाम से साइबर शातिरों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, उन्होंने रिक्वेस्ट को असेप्ट कर लिया, युवती ने खुद को दिल्ली के एक विभाग में कार्यरत होने की जानकारी दी, इसके बाद वह पूर्व प्रिंसिपल से मैसेंजर पर चैटिंग करने लगी।
इस तरह जाल में फंसाया
पूर्व प्रिंसिपल को साइबर शातिरों ने फंसाने के लिए पहले युवती के नाम से चैटिंग की, इसके बाद एक दिन जब पूर्व प्रिंसिपल टॉयलेट में थे उसी दौरान वाटस एप कॉल की, उन्होंने वाटस एप वीडियो कॉल उठाई इसके कुछ देर बाद ही कॉल डिसकनेक्ट हो गई। इसके बाद पूर्व प्रिंसिपल पर मैसेज आने लगे कि तुम्हारा अश्लील वीडियो है इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इसके लिए उनसे रुपये मांगने लगे, पूर्व प्रिंसिपल पूरे मामले को समझ गए उन्होंने साइबर सेल में शिकायत करने की कही।
कुछ महीने बाद दोबारा जाल में फंसाया
इसके बाद उनके पास कोई मैसेज नहीं आया, पिछले दिनों एक कॉल आई, कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच से बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ युवती ने अश्लील वीडियो बनाने की शिकायत की है। उन्होंने कॉल करने वाले को पूरा मामला बताया तो उसने कहा कि वीडियो यूटयूब से हटाना पड़ेगा, इसके लिए उन्होंने एक नंबर दे दिया। जब उस नंबर पर कॉल किया तो उसने वीडियो हटाने के लिए पैसे की मांग की, इस तरह तीन वीडियो हटाने के लिए उनसे करीब एक लाख रुपये ले लिए, इसके बाद और रूपये मांगने लगे। वे समझ गए, इस मामले में थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।