3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News Video: 12 year old died after tempo traveller hit truck on Lucknow Expressway #Agra
आगरालीक्स… लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टेंपो ट्रैवलर ट्रक में घुसी, एक की मौत, मथुरा वृंदावन दर्शन करने जा रहे एक दर्जन श्रद्धालु घायल। ( Agra News Video: 12 year old died after tempo traveller hit truck on Lucknow Expressway)
टेंपो ट्रेवलर से गुजराल के रहने वाले श्रद्धालुओं का दल टेंपो ट्रेवलर से अयोध्या होते हुए मथुरा के लिए आ रहे थे। शुक्रवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद में टेंपो ट्रेवलर एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रक में जा घुसी। तेज आवाज के साथ ही चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए। टेंपो ट्रेवलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में एक की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने टेंपो ट्रेवलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 12 वर्ष के बालक की मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।