आगरालीक्स…आगरा में जींस के बाद इस कंपनी का टैग लगाकर नकली जूते भी बिकते मिले. दिल्ली से आई टीम ने दुकान पर मारा छापा….
आगरा में कंपनी का टैग लगाकर बेची जा रही जींस के बाद अब नकली जूते भी बिकते मिले. ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर हींग की मंडी बाजार में दुकान पर नकली जूते बेचे जा रहे थे. दिल्ली से आई कंपनी की टीम ने यहां छापा मारा और यहां कंपनी के टैग लगे 153 जोड़ी जूते बरामद किए. दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
ये है मामला
आगरा में दो दिन पहले बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में ब्रांडेड कंपनी का टैग लगाकर नकली जींस बेचने का मामला सामने आया था. कंपनियों की शिकायत पर पुलिस ने यहां से नकली जींसों को बरामद किया था और एक दुकानदार को अरेस्ट भी किया था लेकिन अब थाना कोतवाली क्षेत्र के हींग की मंडी बाजार में नकली जूते बेचने का मामला सामने आया है. यहां कंपनी का मार्का लगा कर उसके नाम से नकली जूते बेचे जा रहे थे. दिल्ली की लुई विटान मालेटियर कंपनी के प्रतिनिधि नंदन सिंह डीसीपी सिटी विकास कुमार से मिले और उन्होंने इसकी जानकारी दी. इस पर पुलिस उपायुक्त ने पुलिस टीम को कोतवाली थाने भेजा और पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए.
कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ हींग की मंडी में जमनानी ट्रेडर्स के यहां पहुंचकर छापा मारा. टीम ने यहां से कंपनी का टैग लगे 153 जोड़ी जूते बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार दुकान मालिक मोहनलाल जमनानी के खिलाफ कापी राइट अधिनियम एवं ट्रेड मार्क अधिनियम की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई है.