आगरालीक्स…डांस, मस्ती और सिंगिंग के साथ डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में हुई फेयरवेल पार्टी. कक्षा 12वीं के छात्रों को दी गयी रंगारंग विदाई…
सिकंदरा आगरा स्थित डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में सीनियर छात्रों के लिये जूनियर छात्रों द्वारा फेयरवेल पार्टी का रंगारंग आयोजन अतुल्य भारत कल्चरल सेन्टर में किया गया जिसमें उन्होंने सीनियर छात्रों को विदाई दी। इस फेयरवेल पार्टी की थीम “नमस्ते नोस्टाल्जिया” रखी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह (सेवानिवृत्त) ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
वर्तमान छात्रों ने अपने सीनियर्स के लिए अनेक सांस्कृतिक व मार्डन कार्यक्रम प्रस्तुत किये छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुति को सीनियर छात्रों ने खूब सराहा। कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपनी हास्य व्यंग कविताओं से सभी को हँसने पर मजबूर कर दिया। सीनियर छात्रों के लिये आयोजित बॉलीवुड डांस एवं गायन का सभी ने जमकर मजा लिया वहीं स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस ने सभी के मन को मोह लिया। इसके अलावा छात्रों ने नृत्य एवं विभिन्न गीतों के गायन से वहाँ उपस्थित श्रोताओं को खूब लुभाया। कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा अपने सीनियर्स को समर्पित करते हुए एक वीडियो दिखाया गया जिसमें सीनियर छात्रों के सफर को बड़े ही रोमांचक एवं दिल छू लेने वाले तरीके से दर्शाया गया। इन कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स भी कराये गये।
द्वितीय चरण में मि. फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया जिसके लिए उन्हें विभिन्न प्रकार के कड़े चैलेन्ज दिये गये। उसके बाद कक्षा 12वीं के उदित को मि. डा. एमपीसियन एवं कक्षा 12वीं की सुहानी मिस डा. एमपीसियन चुना गया, साथ ही मि. एलीगेन्ट राज शर्मा व मिस एलीगेन्ट वैष्णवी मि. स्टूडियस मो. जाहिद व मिस स्टूडियस खुशबू को वहीं अष्ठम सिंघल को मि. लॉयल डा. एमपीसियन एवं मिष्ठी शर्मा मिस डा. लॉयल एमपीसियन के खिताब से नवाजा गया।
ग्रुप के चैयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर ए के सिंह (सेवानिवृत्त) ने सभी छात्रों को शुभकामनाऐं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि डा. एमपीएस ग्रुप के छात्र सारे संसार में अपना एवं डा. एमपीएस ग्रुप का नाम रोशन करेंगे।
स्कूल के प्रधानाचार्य डा. सीबी जदली ने कक्षा 12वीं के छात्रों को स्कूल से विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही 12वीं के बोर्ड एक्जाम के लिए शुभकामनाऐं दीं।
कार्यक्रम का समन्वय आरजू शर्मा ने किया, वहीं में शैली कपूर व दीपा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डीन एकेडमिक एच एल गुप्ता, सन्दीप सक्सेना, डा. नितिन मित्तल, शिवांकर गुप्ता, इकरा जैदी, आकांक्षा भदौरिया, अमित अग्रवाल, मनीष चौरसिया, अभिषेक चारग, डा. मुकेश रॉय, सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।