आगरालीक्स…आगरा रीजन में इन चार बच्चों के पिता ने खुद को मारी गोली. बच्चों को भेजा दूसरे घर और पत्नी से कहा पानी ले आओ…फिर खुद को मार ली गोली
आगरा रीजन के फिरोजाबाद में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला. जिस समय उसने खुद को गोली मारी उस समय घर में उसके चारों बच्चे और पत्नी थी. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक अपने पिता की राशन की दुकान संभालता था क्योंकि उसके पिता सड़क हादसे में लाचार हो गए थे.
घटना नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़ की है. यहां शिवचरन सिंह रहते हैं. इनके चार बेटे हैं जिनमें तीसरे नंबर का बेटा 35 साल का गीतम सिंह था. सड़क हादसे में शिवचरन सिंह लाचार हो गए थे जिसके बाद गीतम की उनकी राशन की दुकान को संभाल रहा था. बतया जाता है कि सोमवार शाम को करीब चार बजे उसने घर के अंदर कमरे में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिस समय युवक ने वारदात को अंजाम दिया उस समय पत्नी और बच्चे घर पर थे. बच्चों को उसने घर भेज दिया और पत्नी को पानी लाने के लिए कहा. पत्नी जैसे ही पानी लाने लगी तभीा उसेने बैग से तमंचा निकाल लिया.
लेकिन पत्नी ने देख लिया. पत्नी ने रोकना चाहा तो उसने पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया और तुरंत खुद को गोली मार ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आत्महत्या का कारण पता नहीं लग सका है. परिजनों के अनुसार एक साल पहले ही उसने नए घर में प्रवेश किया था, जहां वह पत्नी जलदेवी और चार बच्चे 15 साल की रश्मी, 13 साल का मोनू, 10 साल की शशि और 8 साल के संदीप के साथ रहता था.