Agra News: Fees going to increase in schools from new session in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों में नए सत्र से बढ़ने जा रही फीस. स्कूलों ने मिलकर लिया निर्णय…जानें कितनी फीस बढ़ेगी
आगरा के स्कूलों में नए सत्र 2023—24 से फीस बढ़ने जा रही है. स्कूलों द्वारा नए सत्र के लिए किए जा रहे एडमिशंस में भी फीस वृद्धि कर दी गई है. ऐसे में इस साल अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए माता—पिता को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेगी. दिसंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने घोषणा भी की थी कि शैक्षणिक सत्र 2023—24 के लिए स्कूल फीस में 11.69 प्रतिशत तक वृद्धि कर सकते हैं. एसोसिएशन ने इसको लेकर उत्तर प्रदेश फीस नियामक अधिनियम 2018 को आधार बताया ओर कहा कि फीस में वार्षिक फैसला वृद्धि औसत उपभोक्ता सूचकांक यानी सीपीआई की मौजूदरा दर को देखकर लिया गया है. यानी की नियम के तहत सीपीआई में पांच प्रतिशत अतिरिक्त जोड़कर फीस बढ़ाई जा रही हे. मंत्रालय की ओर से सत्र 2022—23 में सीपीआई 6.69 प्रतिशत घोषित की गई जिसमें पांच फीसदी जोड़ते हुए फीस में 11.69 फीसदी की वृद्धि की जाएगी.
आगरा के स्कूलों ने भी इसी नियम के तहत फीस बढ़ाना नए सत्र से शुरू कर दिया है. आल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (अप्सा) के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि अप्सा के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों ने नए सत्र से 10 प्रतिशत स्कूल फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है. आगरा में अप्सा से करीब 70 स्कूल जुड़े हैं, ऐसे में इन स्कूलों में सत्र 2022—23 में ली गई फीस का 10 प्रतिशत बढ़ोतरी किया गया है.
उदाहरण के तौर पर अगर किसी स्कूल में मंथली फीस 2000 रुपये है तो वह नए सत्र में 200 रुपये यानी पूरे साल में 2400 रुपये बढ़ाएंगे. अगर किसी स्कूल में मंथली फीस 3000 रुपये है तो वह 300 रुपये महीने यानी पूरे साल में 3600 रुपये फीस वृद्धि के रूप में लेंगे.
कोरोना काल में नहीं बढ़ी फीस
आगरा के अधिकतर स्कूलों में कोरोना काल के दौरान किसी भी प्रकार की फीस वृद्धि नहीं की गई थी. ऐसे में इस बार नए सत्र से स्कूलों में फीस वृद्धि की जा रही है.
नोट : आपके बच्चों के स्कूल में नए सत्र से कितनी फीस बढ़ाई जा रही है, इसके लिए पेरेंट्स कमेंट सेक्शन में अपनी राय दे सकते हैं.