Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Police caught five thieves, used to steal in houses and godowns…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में चोरी करने वाले गैंग के पांच शातिर पुलिस ने दबोचे. घरों और गोदामों में से करते थे चोरी. कई घटनाएं कबूली. घी के टिन से भरा लोडिंग टैंपो
आगरा में चोरों का बड़ा गैंग पकड़ गया है. थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने गैंग के पांच शातिरों को अरेस्ट किया है जो कि घरों और गोदामों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पूछताछ में चोरों ने कई घटनाओं को भी कबूला है. पुलिस अभी इनसे और पूछताछ कर रही है.

डीसीपी सिटी के अनुसार थाना ट्रांसयमुना पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को पकड़ा है जो कि चोरी करने वाले गैंग में शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 30 टीन घी, 20 किलो तांबे का तार, तीन मोबाइल और एक टैंपो भी बरामद किया है.