Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Fine of three thousand rupees for throwing garbage in public place in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Fine of three thousand rupees for throwing garbage in public place in Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में घर के बाहर या सड़क पर कूड़ा फेंकने पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया. एक्शन में नगर निगम. नगरआयुक्त बोले—ऐसे लोगों की खैर नहीं

आगरा नगर निगम इस समय एक्शन में आ गया है. सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों और लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. भगवान टाकीज पर दीपक, पिंकू और प्रकाश नाम के फूल विक्रेता मना करने के बावजूद फ्लाईओवर के नीचे कूड़ा फेंक रहे थे. इनके खिलाफ तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं. वहीं आदित्य नाम के युवक पर भी कैलाशपुरी सर्विस रोड पर कूड़ा फेंकने पर जुर्माना लगाया गया है. इस संबंध में नगर आयुक्त का कहना है कि लगातार जागरूक किए जाने के बावजूद ऐसे लोग सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डाल रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू हो गया है.

कूड़ा वाहनों पर बच्चे मिले तो खैर नहींः नगरायुक्त
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि कूड़ा वाहन में अगर कर्मचारी के साथ कोई बच्चा पाया गया तो कार्यदायी संस्था के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। स्मार्ट सिटी सभागार में भारत स्वच्छता मिशन के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने ये बात कही। उन्होंने बताया कि ट्रान्सपोर्ट नगर, राजनगर एवं रामबाग में कूड़ा एकत्रित करने वाली गाड़ियों महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी पाये गये थे। जीएम स्वच्छता कारपोरेशन को हिदायत देते हुए कहा कि निर्देशों बावजूद समस्त कर्मचारी यूनीफार्म में नहीं आ रहे हैं। ट्रांसफर स्टेशनों में लीटेड ट्रीटमेंट की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पूछा कि एसडब्ल्यूए रुल 2016 के सभी पेरामीटर का अनुपालन क्यों नहीं किया जा रहा है। कारपोरेशन के प्रतिनिधि ने सभी पेरामीटर पूरा करने का आश्वासन दिया।

अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव को निर्देषित किया कि क्षेत्रवाइज गाड़ियों का रिकार्ड देखने के उपरांत कमियां पाये जाने पर स्वच्छता कारपोरेशन के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाए। एसबीएम की बैठकें आयोजित की जाएं और इनमें क्षेत्र के निरीक्षक एवं सुपरवाजरों की सहभागिता सुनिष्चित कराई जाए। इस दौरान प्रतिनिधि पीएमसी ने अवगत कराया कि दो प्रतिशत होम कंपोस्टिंग घरों से की जा रही है। निर्देशित किा गया कि कुल पांच कर्मिकों के स्थान पर आधे कर्मी ही रखे जाएं। स्वच्छता कार्य में लगे समस्त वाहन सर्वेक्षण के क्षेत्र शतप्रतिशत कवर्ड करें। मैसर्स संवेदना सोसायटी को निर्देषित किया गया कि सर्वे से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

नाला सफाई की भी ली समीक्षा
नाला सफाई की समीक्षा के दौरान जेडएसओ छत्ता इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जोन के पांच बड़े, 72 मझोले, और 17 छोटे नाले हैं। बताया कि काजीपाडा नाले की सफाई मशीन से कराई जा रही है। जेडओ छत्ता ने बताया कि इस नाले की 35 प्रतिशत सफाई अब तक हो चुकी है। बैठक के दौरानकर्मचारियों की एसीपी ने लगने की भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर नगर अधिकारी सुरेंन्द्र प्रसाद यादव, अपर नगर अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता,सहायक नगर आयुक्त अषोक प्रिय गौतम, जेडएसओ मुख्यालय संजीव बालियान,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजीव वर्मा,मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी ब्रजेष सिंह,के अलावा जीएम स्वच्छता कारपोरेशन संधीर रेडृडी आदि मौजद थे।

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Liquor and beer will be available till 11 pm in Agra for three days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात 11 बजे तक मिलेगी शराब और बीयर. क्रिसमस और...

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...