Agra News: Divisional level Khadi and village industries exhibition started
Agra News : FIR Lodge against Admin Manager for molesting woman employee #agra
आगरालीक्स… आगरा में महिला कर्मचारी ने एडमिन मैनेजर पर लगाया आपत्तिजनक हरकत करने का आरोप, मुकदमा दर्ज।

आगरा के न्यू आगरा क्षेत्र स्थित प्रकाशन हाउस में रकाबगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती काम करती है। युवती का आरोप है कि 17 मार्च को वह केबिन में बैठी थी, उसी दौरान शास्त्रीपुरम निवासी एडमिन मैनेजर अभिषेक रायजादा उनकी केबिन में आए। उस समय केबिन में कंपनी के एचआर मैनेजर और आईटी मैनेजर भी बैठे हुए थे।
हाथों से अश्लील इशारे करने और छेड़छ़ा के आरोप
युवती ने आरोप लगाया है कि एडमिन मैनेजर ने उनके काम को लेकर टिप्पणी की, अपशब्द कहने के साथ ही हाथों से अश्लील इशारे कर छेड़छाड़ की। इस मामले की शिकायत थाना न्यू आगरा में की गई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक सहित अन्य को पत्र भेजा गया, इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया।