Agra News : Youth try to beat UP St Johns College BBA Student #agra
आगरालीक्स… आगरा में सेंट जोंस कॉलेज के छात्र को पीटने के लिए डंडा लेकर युवक पीछे दौड़े, पुलिस चौकी में घुसकर बनाई जान।
आगरा के कमला नगर के वार्ड 80 से पार्षद पंकज अग्रवाल का बेटा वंश अग्रवाल सेंट जोंस कॉलेज में बीबीए का छात्र है, उसकी परीक्षाएं चल रही हैं। पिछले दिनों वंश का तरुण नाम के युवक से विवाद हो गया था। वह स्कूटर से कॉलेज जाता है, शनिवार को परीक्षा खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे कॉलेज से घर के लिए निकला, उसके पीछे चार पांच युवक लग गए, उनके हाथ में डंडे लगे हुए थे।
चौकी में छिपकर बनाई जान
अपने पीछे युवकों को आते देख वंश अग्रवाल भांप गया, उसने स्कूटर की स्पीड बढ़ा दी और घटिया आज खां चौकी के बाहर अपना स्कूटर खड़ा कर चौकी में छिपकर जान बचाई। उसे चौकी में घुसा देकर हमलावर भाग खड़े हुए। इस मामले में थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है, इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद सिंह का हना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है।