आगरालीक्स… आगरा में फेसबुक पर छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर किया ब्लैकमेल, चार पर मुकदमा दर्ज।

आगरा के सदर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा का आरोप है कि उसे तीन साल से सेवला निवासी दीपक परेशान कर रहा है। छात्रा की दीपक ने फेसबुक की फर्जी आईडी बना ली, इसके माध्यम से छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा को मैसेज भेजकर धमकी दे रहा है।
मुकदमा दर्ज
आरोप है कि इस मामले में छात्रा और उसके परिजनों ने दीपक के परिजनों को जानकारी दी तो वे भी धमकी देने लगे। छात्रा के परिजनों ने थाना सदर में दीपक, उसके साथी शिवम, सुरेश चंद्र, प्रीतम सिंह कुशवाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।