Agra News : FIR lodged against BJP woman worker & her brother in fraud charges #agra
आगरालीक्स …..आगरा में भाजपा नेत्री ने एक फार्म हाउस में अपनी फार्च्यूनर गाड़ी का 30 लाख में सौदा किया, रकम भी ले ली, लेकिन गाड़ी देने की जगह खरीददार की पिटाई लगवाई, पिस्टल तानी, मुकदमा।
आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा की ब्रज क्षेत्र मंत्री दिव्या चौहान वन सिटी कॉलोनी, नाउ की सराय में रहती है। उन्होंने अपनी फार्च्यूनर कार बेचने के लिए आनलाइन विज्ञापन दिया। वाहनों की खरीद फरोख्त करने वाले बमरौली कटारा निवासी रेहान ने दिव्या चौहान से संपर्क किया, फार्च्यूनर गाड़ी का सौछा 30.25 लाख रुपये में हुआ।
फार्म हाउस पर लिया कैश और चेक
रेहान का आरोप है कि शनिवार को दिव्या चौहान और उनके भाई उपदेश सिंह ने दयालबाग स्थित एक फार्म हाउस पर बुलाया, यहां रेहान अपने मित्र के साथ पहुंचा। 27.25 लाख रुपये कैश दिया, दो चेक दिए और बचे हुए एक लाख रुपये आरटीओ कार्यालय में गाड़ी ट्रांसफर करते समय देने के लिए कहा। रेहान का आरोप है कि दिव्या चौहान ने कहा कि वह उसे उनके घर तक छोड़ दे। फार्च्यूनर गाड़ी से वे दिव्या चौहान को लेकर उनके धर वन सिटी कॉलोनी नाउ की सराय पहुंचे।
गाडी की चाबी नहीं दी, मारपीट की
रेहान का आरोप है कि फार्च्यूनर गाड़ी से वन सिटी कॉलोनी पहुंचे, दिव्या चौहान गाड़ी की चाबी लेकर चली गईं। रेहान और उसका मित्र गाड़ी की चाबी लेने के लिए पहुंचा तो उसके साथ घर पर मौजूद लोगों ने मारपीट की, पिस्टल तान दी, किसी तरह से जान बचाकर वहां से निकले। इस मामले में तहरीर के आधार पर दिव्या चौहान, उपदेश सहित अन्य पर धोखाधड़ी, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।