Agra News : FIR lodged against Man for ruckus in School#Agra
आगरालीक्स …Agra News :आगरा में बच्ची से मिलने पहुंचे पिता ने किया हंगामा, कार के शीशे तोड़े, गाली गलौज की। ( Agra News : FIR lodged against Man for ruckus in School#Agra )
आगरा के न्यू आगरा थाने के दयालबाग क्षेत्र के एक स्कूल में बुधवार दोपहर एक बजे एक युवक पहुंचा। उसने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का खुद को पिता बताया और स्कूल में घुसने लगा। वह छात्रा को लेकर आने वाले वैन वाले के बारे में जानकारी लेने लगा, मोबाइल नंबर मांगा। स्कूल स्टाफ ने उसे पहले कभी नहीं देखा था, उसे जानकारी नहीं दी।
कार का शीशा तोड़ दिया
आरोप है कि युवक को जब वैन चालक के बारे में नहीं बताया गया तो वह आग बबूला हो गया। गाली गलौज और शिक्षिकाओं से अभद्रता कर दी। बाहर आकर कार का शीशा तोड़ दिया। थाना न्यू आगरा के प्रभारी का मीडिया से कहना है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है, पत्नी बच्ची के साथ अलग रहती है वह बच्ची से मिलना चाहता था इसलिए वैन चालक का नंबर मांग रहा था, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।