आगरालीक्स… आगरा में केमिकल गोदाम में लगी आग को बुझाने में दो लाख लीटर पानी लग गया, गोदाम संचालक पर मुकदमा, पुलिस अरेस्ट करने के प्रयास में जुटी।
आगरा के सदर भटटी में 10 फीट की गली में दो मंजिला मकान में ममता सेल्स के नाम से फर्म संचालित हो रही थी। भूतल पर जूता बनाने का सामान और पहले तल पर केमिकल के ड्रम रखे हुए थे। शनिवार को सुबह 11 बजे आग लग गई, केमिकल के ड्रम फटने से धमाके होने के साथ ही आस पास की दुकानों तक आग की लपटें पहुंच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
फर्म संचालक के खिलाफ मुकदमा
आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग की टीम को 24 घंटे लग गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह का कहना है कि गोदाम में 20 20 लीटर की 300 से अधिक केन रखी हुई थी। इसलिए आग पर काबू पाने में समय लग गया। एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा का कहना है कि ममता सेल्स के संचालक शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
छह घर कराए गए खाली
गोदाम में लगी आग की चपेट में आस पास के घर भी आ गए। गोदाम के पड़ोस में रहने वाले शाहरूख अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में चले गए। जबकि प्रभुदास, प्रताप सिंह, इंदर सिंह, काकुल, राधास्वामी टंडन को जीवनीमंडी स्थित आश्रय स्थल में प्रशासन ने जगह दी है।