आगरालीक्स …आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, कुछ ही देर में दवा की दुकान जलकर स्वाह हो गई।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के ओपीडी परिसर में जन औषधि केंद्र है, इसका एक गेट बाहर रोड की तरफ भी है। सोमवार देर रात जन औषधि केंद्र से आग की लपटें उठती देख पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और आग की लपटें तेज होती गईं। कुछ ही देर में जन औषधि केंद्र पूरी तरह से जल गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक जन औषधि केंद्र जलकर स्वाह हो चुका था। आग के कारणों की जांच की जा रही है।