आगरालीक्स…Agra News : आगरा में पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, आग की लपटों से घिरी रहीं आस पास की दुकानें। ( Agra News : Fire Break out in Paint shop in Agra #Agra )
आगरा के दयालबाग निवासी मनोज आनंद की ट्रांसपोर्ट नगर के सेक्टर 1 में पेंट की दुकान है। शनिवार रात 8.30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे, रात नौ बजे आस पास के लोगों ने दुकान से लपटें उठने की जानकारी दी तो मनोज आनंद अपने घर से दुकान पर पहुंच गए।
पेंट में आग लगने से उठने लगी लपटें
दुकान से आग की लपटें उठ रहीं थी, दुकान में पेंट के डिब्बे रखे हुए थे, डिब्बों में आग लगने से लपटें तेज होती गईं और कोई भी दुकान के पास तक पहुंचने की हिम्मत नहीं दिखा सका। आग की लपटों ने आस पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। दमकल की छह गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।