आगरालीक्स…वृंदावन के सौ शैया अस्पताल में लगी आग. दम घुटा तो भागे मरीज. पैथोलॉजी लैब में शॉर्ट सर्किट से लगी आग. लाखों की मशीनें व उपकरण खाक
मथुरा के वृंदावन में बड़ी खबर सामने आई है. यहां सौ शैया जिला संयुक्त चिकित्सालय की लैब में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई. लैब बंद होने के कारण आग का धुआं पूरे कमरे में भर गया. इस दौरान यहां भर्ती मरीज और तीमारदारों का दम घुटने लगा जिससे वह बचने के लिए यहां से भाग निकले. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.
सोमवार शाम का मामला
घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है. सौ शैया संयुक्त जिला अस्पताल की पहली मंजिल पर पैथोलॉजी लैब है. अस्पताल के कर्मचारी रूपकिशोर ने यहां से धुआं उठता देखा. पैथोलॉजी का दरवाजा बंद था जिसके कारण रूप किशोर ने इसकी जानकारी इमरजेंसी के नोडल अधिकारी डॉ. शशि रंजन को दी. इधर आग के कारण निकले धुएं से मरीजों का दम घुटने लगा जिसके कारण वह अस्पताल से बाहर निकल आए. जानकारी सीएमएस डॉ. देवेंद्र और डॉ. भूदेव को दी गई. जिसके बाद अस्पताल में रखे फायर सिलिंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन चार सिलिंडर से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग के कारण पैथोलॉजी में रखे उपकरण व मशीनें जलकर राख हो गए. आग से करीब 50 लाख रुपये का नुकसान बताया गया है.