आगरालीक्स…. आगरा में नगर निगम में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले दलालों पर कार्रवाई, नगर निगम के गेट से पांच पकड़े।
नगर निगम के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को जल्द दिलवाने के लिए दलाल सक्रिय हैं, नगर निगम के गेट पर ही दलाल बैठे रहते हैं। जबकि, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रक्रिया आनलाइन होती है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन दल प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने कार्रवाई की। पांच दलालों को पकड़ कर थाना हरीपर्वत पुलिस को सौंप दिया। थाना हरीपर्वत प्रभारी का कहना है कि पांचों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई, इसके चलते शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।