आगरालीक्स…आगरा में पहली बार मार्च से लगातार पारा हाई बना हुआ है. अप्रैल में 40 तो मई में 49 डिग्री तक पहुंचा तापमान..जून में भी हाल बेहाल..आज का तापमान जानें
आगरा में इस बार लोगों को गर्मी ने खूब परेशान किया है. मार्च के महीने से ही गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. शायद यह पहली बार ही है कि मार्च के महीने से अभी तक पारा हाई बना हुआ है. गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च में जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तो वहीं अप्रैल में 40 डिग्री सेल्सियस तक रहा. मई में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाया. हाल ये रहा कि इस महीने आगरावासियों ने 49 डिग्री सेल्सियस की गर्मी को झेला है. जून महीना भी आधा हो गया है लेकिन गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. अभी भी तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है.
इस बार नहीं बदला मौसम
आमतौर पर देखा जाता है कि मार्च से मई माह तक बीच—बीच में आंधी तूफान या फिर बारिश हो जाती थी जिसके कारण तापमान में कुछ कमी आती थी. लेकिन इस बार तापमान ने मार्च के महीने से जो हाई होना शुरू किया है वह अब जून महीने तक भी कम नहीं हुआ है. लगातार तापमान बढ़ता ही रहा है. पिछले लगभग 45 दिन से तो आगरा का तापमान 43 से 49 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बना हुआ है. जून माह में भी तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
आज का तापमान
आईएमडी के अनुसार आज शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज दोपहर में जरूर कुछ बारिश हुई और मौसम बदला लेकिन तापमान में कोई कमी नहीं आई है. दिन के साथ अब रात में भी भीषण गर्मी हो रही है. गुरुवार की रात को जहां न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा तो वहीं आज भी न्यूनतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
जानें कब होगी बारिश
प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे आगरावासियों को मानसूनी बारिश का इंतजार है. उन्हें गर्मी से अब राहत चाहिए, ऐसे में बारिश ही गर्मी से राहत दिला सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आगरा में मानसून आने में अभी 10 से 12 दिन का समय है.मौसम विभाग ने इस बार अच्छी मानूसन बारिश के आसार जताए हैं.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 14/06/24) 43.5
Departure from Normal(oC) 1.3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 14/06/24) 32.7
Departure from Normal(oC) 5.6