आगरालीक्स…एमजी रोड पर किसी भी सूरत में एलिवेटेड मेट्रो नहीं चाहिए. अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए व्यापारी कर रहे नेताओं के घर प्रदर्शन, ढोल नगाड़े और मंजीरों से याद दिला रहे वादा
भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से लगातार चल रही एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो के निर्माण को लेकर दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री व दक्षिण विधानसभा से विधायक योगेंद्र उपाध्याय और विधान परिषद् सदस्य विजय शिवहरे के निवास पर जनता ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत अपनी मांग रखी। शनिवार को समिति के सदस्यों के साथ जनता ढोल नगाड़ो शोर के साथ हाथो में झांझे-मंजीरे लिए दोनों जनप्रतिनिधियों के निवास पर पहुंची। समिति के सदस्य विपुल बंसल के शंखनाद के साथ नारियल फोड़ कर व्यापारी राकेश खंडेलवाल ने हल्ला बोल कार्यक्रम की शुरुआत की।
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जनता की एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग का मैं पूर्ण समर्थन करता हूँ। अंतिम क्षण तक जनता के साथ हूँ। डीपीआर पूर्व सरकार के समय के अनुरूप तैयार की गयी है। किसी जनप्रतिनिधि से कोई सलाह मशवरा नहीं लिया गया। जनहित में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से डॉ. जीएस धर्मेश द्वारा लिए समय पर लखनऊ जरूर जाऊंगा।
एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि आगरा कि भूमिगत मेट्रो कि मांग के लिए एक एक जनप्रतिनिधि संवेदनशील है। जब मुख्यमंत्री से डीपीआर बदलने पर अनुरोध किया था तो पुनः मेट्रो की डीपीआर बनने को तैयार हो गयी। जल्द, आगरावासियों की भूमिगत मेट्रो की मांग को मुख्यमंत्री पूरा करेंगे।
समिति के आशीष अग्रवाल ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा प्रतिदिन हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों को उनका जनता से किया वादा याद दिलाया जा रहा है। उनके निवास पर जा कर जनहित में प्रयास कर शहर की लाइफलाइन एमजी रोड को बचने की गुजारिश की जा रही है। सभी का धन्यवाद सरजू बंसल ने दिया। इस अवसर पर नारायण दास, मनोज कुमार अग्रवाल, राजीव, आयूष अग्रवाल, रौनक बंसल, गगन अग्रवाल, राजीव जिंदल, मनीष बंसल, शिशिर भगत, शरद अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार, अनूप सुराना, आकाश अग्रवाल, संजय गोयल, स्पर्श बंसल आदि मौजूद रहे।