Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Agra News: Four departments including FSDA, drugs will be shifted, DM issued orders…#agranews
आगरा

Agra News: Four departments including FSDA, drugs will be shifted, DM issued orders…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दवा कारोबारियों पर ड्रग एक्ट के तहत 164 वाद लंबित हैं. सिर्फ एक का निस्तारण. डीएम ने लगाई फटकार, कहा—एफएसडीए, ड्रग सहित चार विभाग होंगे शिफ्ट

जिला स्तरीय समिति खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में औषधि निरीक्षकों द्वारा 30 संस्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसमें लाइसेंस, बिना लाइसेंस फर्मां के विरूद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अन्तर्गत 11 संस्थानों को सीज किया गया है तथा उनके विरूद्ध न्यायालय में वाद योजित है। औषधि निरीक्षकों द्वारा न्यायालयों में वर्ष 2009 से वर्तमान तक 164 वाद लम्बित हैं तथा 01 का निस्तारण किया जा चुका है, जिलाधिकारी द्वारा लम्बित वादों की पैरवी न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 03 साल से पुराने लम्बित वादों को 03 माह के अन्दर निस्तारित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने हेतु पत्राचार किया जायेगा।

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं टीम द्वारा अभियान चलाकर कुल 882 नमूने संकलित कर जांच के लिए प्रेषित किये गये हैं तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 126 नमूने संकलित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किये गये हैं, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में संकलित 882 नमूनों का खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं वस्तुवार विवरण उपलब्ध करायें, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी कार्मिकों द्वारा कृत कार्यों के सापेक्ष माहवार विवरण शुक्रवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, सैम्पल की गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में बताया गया कि जनपद में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अनुज्ञापित एवं पंजीकरण वृद्धि हेतु कैम्प लगाकर अनुज्ञापित एवं पंजीकरण किए गये, जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान में कुल 4210 अनुज्ञापित एवं 22161 पंजीकृत संस्थान हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने विगत 10 माह से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की बैठक न आहूत किए जाने पर नगर मजिस्ट्रेट को स्पष्टीकरण निर्गत करने तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा विभाग, औषधि प्रशासन विभाग, मनोरंजन कर विभाग, प्रोबेशन विभाग को बरौली अहीर में नव निर्मित भवन में स्थानान्तरित कराना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सुबह 10 बजे से देापहर 01 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रह कर समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित कराना भी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, एसीपी सुकन्या शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Professor Prem Saran honored with Satsangi Mahamana Science and Technology Very Vishisht Ratna 2024…#agranews

आगरालीक्स…राधास्वामी सत्संग दयालबाग के आध्यात्मिक गुरु प्रोफेसर प्रेम सरन सत्संगी महामना विज्ञान...

आगरा

Agra News: The story of Shri Ram ends with Kumbhakarna, Ravana’s killing and Shri Ram’s coronation…#agranews

आगरालीक्स…चलत विमान कोलाहल होई, जय रधुवीर कहहि सब कोई…श्रीराम कथा का कुम्भकर्ण,...

आगरा

Agra News: 300 people donated blood. Women also showed amazing enthusiasm…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 300 लोगों ने किया ब्लड डोनेट. महिलाओं ने भी दिखाया...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd December 2024

आगरालीक्स.. आगरा में आज 22 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा,...