आगरालीक्स…आगरा के जीएस हेल्थ क्लीनिक में लगा निशुल्क कैम्प. 50 से 60 मरीज देखे गए. कम दामों में हुई जांच
जीएस हेल्थ क्लीनिक बल्केश्वर कमलानगर में बुधवार को डॉ डी के पटेल के द्वारा निः शुल्क कैम्प लगाया गया. शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया और कम दामों में ब्लड जांच की गई. इस कैम्प में लगभग 50 से 60 मरीजो को देखा गया LIVER FIBRO SCENE,BMD,विटामिन डी,एल एफ टी,लिपिड प्रोफ़ाइल,H BA1C,T3T4 TSH,ECG की जांच काफी कम दामो में कराई गई.