आगरालीक्स…आगरा के आकाश हैल्थेकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर महिलाओं का निशुल्क परामर्श और जांच की गई. महिला दिवस पर 40 मरीजों को मिला लाभ
आकाश हैल्थकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सिकंदरा द्वारा विश्व महिला दिवस के मौके पर एक निःशुल्क महिला चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रोजी चढ्ढा द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही शिविर में डॉ कनुप्रिया द्वारा निःशुल्क फिजियोथैरेपी परामर्श, रिंकल शर्मा द्वारा निःशुल्क डाइटीशियन परामर्श एवं ब्लड शुगर की जाँच भी निःशुल्क प्रदान की गई।

इस शिविर में लगभग 40 मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं जांच की लाभ मिला। आकाश हैल्थकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के यूनिट हैड डॉ अजीत पाल सिंह ने बताया कि आकाश हैल्थकेयर जन मानस को उच्च गुणवत्ता पूर्ण इलाज प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है, साथ ही उन्होंने बताया कि आकाश हैल्थकेयर मरीजों की सेवा के साथ अपने स्टाफ का भी विशेष ध्यान रखता है इसके तहत आज विश्व महिला दिवस पर संस्थान के समस्त महिला स्टाफ को उपहार भेंट किए साथ रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया गया।