आगरालीक्स…आगरा में शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में लगा निशुल्क स्वास्थ्य एवं आईवीएफ शिविर. 51 मरीज देखे गए. आईवीएफ रजिस्ट्रेशन पर मिली 10 हजार की छूट..
शांतिवेद इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, सिकंदरा आगरा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य एवं आईवीएफ शिविर का आयोजन आज किया गया. शिविर में 51 मरीजों को देखा गया और उन्हें उचित परामर्श दिया गया. इसके साथ ही आईवीएफ का रजिस्ट्रेशन कराने वालों को 10 हजार रुपये तक की छूट दी गई. वहीं रेडियोलॉजी पर 35 प्रतिशत और अल्ट्रासाउंड पर 50 प्रतिशत सहित पैथोलॉजी जांच पर भी 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई.

इन विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
शिविर में उचित परामर्श अनुभवी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, जनरल फिजिशियन ले. कर्नल डॉ. सुमित लवानिया, पेट एवं आंत रोग परामर्श डॉ. सौरभ बंसल, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. सौम्या विश्नोई एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभदीप सिंह, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा द्विवेदी ने दिया

