आगरालीक्स…आगरा के मल्टीप्लैक्स और सिंगल स्क्रीन पर ‘द केरला स्टोरी’ छाई हुई है. योगी रुद्रनाथ ने ओमेक्स मॉल में फ्री बांटे टिकट. खुद भी देखी फिल्म. देखें वीडियो
देश की हर महिला और बेटी को द केरला स्टोरी फिल्म अवश्य देखती चाहिए। जिससे न सिर्फ लोगों में अपने धर्म के प्रति जागरूकता पैदा हो बल्कि वह यह भी समझ सकें कि कैसे उनकी मासूमियत और सरलता से छलावा किया जाता है। देश की बेटियों को परिपक्व तरीके से आगे बढ़ने और धोखे का शिकार न होने के लिए इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

यह बात शाहगंज स्थित सोमनाथ धाम के योगी रुद्रनाथ ने ओमेक्स मॉल में द केरला स्टोरी देखने पहुंचे दर्शकों के बीच कही। आज उन्होंने परिवार के साथ पहुंचे 50 लोगों को फ्री टिकट वितरण किए। शहरवासियों के साथ खुद भी यह फिल्म देखी। कहा कि सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि परिवार के हर सदस्य को यह फिल्म देखनी चाहिए। लम्बे समय के बाद समाज की सत्यता को दिखाने वाली फिल्म आई है। इसके लिए हमारे देश की फिल्म इंडस्ट्री बधाई की पात्र है। फ्री टिकट पाने वाले दर्शकों ने योगी रुद्रनाथ की सराहना की और कहा कि जो लोग फिल्म नहीं देख पा रहे हैं, उनके लिए ऐसे समाजसेवियों को आगे आकर यह पिल्म जरूर दिखानी चाहिए।
यागी रुद्रनाथ के सहयोग के लिए इस अवसर पर बालकृष्ण, सौरभ चौहान, सुनील करमचंदानी, विकास धनवानी, घनश्याम ख्यानी, रमेश पोपतानी, सुरेश भाई रितेश भाई आदि मौजूद थे।