आगरालीक्स…Agra News : . आगरा में आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। ( Agra News : Free treatment for Aayushman card holders#Agra )
बैठक में निर्देश दिए गए हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत जननी सुरक्षा योजना में 48 घंटे अंदर लाभार्थी महिला को योजना का लाभ दिलाये जाने की समीक्षा की गयी। वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रतिमाह यही प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन और ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने प्रगति में तेजी लाने को कहा।
80 से अधिक अस्पताल अनुबंधित
आयुष्मान योजना से 80 से अधिक अस्पताल अनुबंधित हैं इसमें सरकारी के साथ ही निजी अस्पताल भी शामिल हैं। इन अस्पतालों में मरीजों के निश्शुल्क इलाज की सुविधा है।