Agra News: Funni Dhaba Kavi Sammelan in Agra on March 25…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फन्नी ढाबा कवि सम्मेलन 25 मार्च को. आगरा सहित देश के जाने—माने कवि देंगे प्रस्तुति…
आगरा में 25 मार्च को फन्नी ढाबा कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. सृजन दीप्ति की ओर से आयोजित इस कवि सम्मेलन का आयोजन खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में शाम साढ़े 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार होंगे. इसके अलावा समाजसेवी पूरन डावर, राहुल पालीवाल, अशोक चौबे, सर्वेश कुमार और डॉ. सुशील गुप्ता होंगे. स्वागत डॉ. रनवीर त्यागी, जितेंद्र चाहर, अजीत जेसवानी, डॉ. वैभव शर्मा, राघवेंद्र सिन्हा होंगे.

कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों के कवि आ रहे हैं. इनमें दिल्ली से डॉ. प्रवीन शुक्ल, जबलपुर से सुदीप भोला, प्रयागराज से डॉ. श्लेष गौतम, जयपुर से सपना सोनी, आगरा से डॉ. अनुज त्यागी, फिरोजाबाद से एलेश अवस्थी, सतना एमपी से अपूर्वा चतुर्वेदी और मैनपुरी से ईशान देव शामिल हैं.