आगरालीक्स…आगरा में सट्टेबाजों पर बड़ा एक्शन. बुकी संजय कालिया सहित 19 पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज. चार को गिरफ्तार भी किया…
आगरा में सट्टेबाजों पर थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बुकी संजय कालिया सहित 19 के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने मुकदमे में बुकी संजय कालिया को गैंग का लीडर दिखाया है. पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इनके खिलाफ लगा गैंगस्टर
बुकी संजय कालिया, राजीव चोपड़ा, सनी कबाड़िया, शाहरुख, सचिन, प्रवीण कुमार वर्मा, हरीश कुमार उर्फ टोनी, मनीष ममानी, सुमित कुमार, वसीम हुसैन, संदीप गुलाटी, सुमित गौतम, महेश कुमार सिंह, हरि शंकर, रूप किशोर सहगल, मोहम्मद फुरकान, राधा कृष्ण, अंकित कुमार, अश्वनी है.
इनको किया अरेस्ट
पुलिस ने इनमें से अश्वनी, राधाकृष्ण, सचिन और सुमित गौतम को अरेस्ट कर लिया है.
पेशेवर जुआरी है संजय कालिया
गैंग का लीडर संजय कालिया पेशेवर जुआरी है. पिछले साल भी थाना सिकंदरा पुलिस ने होटल के कमरे में छापा मारा था जहां से 15 जुआरी अरेस्ट किए थे. यह जुआ बुकी संजय कालिया ही करा रहा था. पुलिस ने बताया कि संजय कालिया पेशेवर जुआरी है. जुआ कराता है. खेलता भी है. क्रिकेट का बुकी भी है. वह साल 2019 में चोरी की बाइक सहित अन्य आरोपों में जेल भी जा चुका है