Agra News : Ganster Rs 1 Crore Property attach in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में सट्टेबाज गैंगस्टर की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ की गई कार्रवाई। ( Agra News : Ganster Rs 1 Crore Property attach in Agra #Agra )
आगरा के मंटोला के रहने वाले इमरान कुरैशी पुत्र ग्यास कुरैशी निवासी मुंडापाड़ा ढोलीखार पर थाना हरीपर्वत में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी, पुलिस का कहना है कि इमरान कुरैशी पर सट्टे, जुआ सहित अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को पुलिस ने जब्त करने के लिए गैंगस्टर की धारा 14 ए के तहत कार्रवाई की।
एक करोड़ की संपत्ति जब्त
टीम ने कम्बू टोला कोतवाली में करीब एक करोड़ की कीमत के दो मंजिला मकान को कुर्क कर लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।