3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Theft of cosmetic items and cash from wholesale cosmetic shops in Luhar Gali, Agra#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा की लुहार गली में कास्मेटिंक की थोक की दुकानों से कास्मेटिंक का सामान और कैश चोरी, व्यापारियों का कहना है कि पुलिस पिकेट हटते ही हुई चोरी। ( Agra News : Theft of cosmetic items and cash from wholesale cosmetic shops in Luhar Gali, Agra#Agra )
आगरा की लुहार गली में कास्टेमिक सहित अन्य सामान की थोक की दुकानें हैं, यहां सकरी गलियों में करोड़ों के सामान की हर रोज खरीद बिक्री होती है, आस पास के जिलों के साथ ही देहात और शहर के लोग खरीदारी करते हैं। शनिवार सुबह पीके ट्रेडर्स और मयंक प्लास्टिक की दुकान के ताले टूटे हुए थे, शटर आधा खुला था। दो दुकानों से चोरी होने की जानकारी पर व्यापारी पहुंच गए।
कैश और सामान ले गए चोर
चोरों ने बल्केश्वर के रहने वाले पीके अग्रवाल की कास्टेमिक के थोक के सामने की पीके ट्रेडर्स के ताले तोड़े और कैश के साथ ही कास्मेटिक का सामान ले गए। इसके बाद खंदारी के रहने वाले मयंक अग्रवाल की मयंक प्लास्टिक की दुकान में चोरी की। चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि लुहार गली में थोक की दुकानें हैं, यहां पहले रात में पुलिस पिकेट तैनात रहती थी, इससे चोरी नहीं होती थी। कुछ दिन पहले पुलिस पिकैट हटा दी गई, इसके चलते चोरी की घटना हुई है। लुहार गली व्यापार समिति ने पुलिस पिकैट तैनात करने की मांग की है।