Agra News: Gas tanker overturned on the highway in Agra, Gas leakage from tanker….#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर पलटा गैस से भरा टैंकर. टैंकर से हो रहा गैस का रिसाव. घरों से निकले लोग…
आगरा में टूंडला की ओर जा रहा गेस से भरा एक कैप्सूल टैंकर हाइवे पर पलट गया है, जिससे उसमें से गैस का रिसाव होने लगा है. घटना एत्मादपुर के बरहन तिराहे की बताई गई है. कैप्सूल टैंकर के पलटने से गैस रिस रही है और इसका असर आसपास रहने वाले लोगों पर हो रहा है. डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए हैं.
खबर अपडेट की जा रही है