Crime News: Girl student raped by making obscene video in coaching center…#mathuranews
आगरालीक्स…आगरा रीजन में हैवानियन की हदें पार करने वाला मामला. कोचिंग सेंटर में छात्रा को नशे में कर कपड़े उतारे और बनाई अश्लील वीडियो फिर दुष्कर्म. 12 छात्राओं के साथ भी…
आगरा रीजन के मथुरा जिले में एक चौंकाने वाला और हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. कोचिंग सेंटर की एक छात्रा के साथ शारीरिक शोषण किया गया. पहले उसे नशे में कर उसके कपड़े उतारे गए और फिर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई गई. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ लगातार दुष्कर्म किया गया. छात्रा ने एक सामाजिक फाउंडेशन से मिलकर अपनी व्यथा बनाई. ये भी आरोप है कि इस कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली करीब 12 छात्राओं के साथ ऐसा पहले हो चुका है. छात्रा का आरोप है जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसे अनसुना कर दिया.

ये है पूरा मामला
मामला वृंदावन कोतवाली का है. यहां एक कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा कक्षा 12वीं में पढ़ती है. उसने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण की शिकायत कनकधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी गौतम से की है. जानकारी के अनुसार कक्षा 12वीं की यह छात्रा जुलाई माह में गोपीनाथ बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाती थी. आरोप है कि एक दिन छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी गई. छात्रा के नशे में होने के बाद उसके कपड़े उतारे गए और उसकी अश्लील क्लिप बना ली. अश्लील वीडियो दिखाकर कोचिंग के शिक्षक और एक अन्य युवक ने उसके साथ एक होटल में दुष्कर्म किया.
छात्रा का आरोप है कि अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ हर दिन बलात्कार किया जाने लगा. 19 जनवरी को भी उसके साथ एक युवक ने अपने घर में रातभर उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे तंग आगर छात्रा ने यमुना में सुसाइड करने की कोशिश भी की लेकिन कुछ मजदूरों ने उसे बचा लिया. परिवार को जानकारी हुई तो वे इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे लेकिन पुलिस ने अनसुरा कर दिया. इसके बाद उसने कनकधारा फाउंडेशन में अपनी लिए न्याय की गुहार लगाई है. छात्रा के अनुसार कोचिंग सेंटर में लगभग 12 छात्राओं के साथ इसी तरह से शारीरिक शोषण किया गया है.
इधर मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस का कहना है कि यमुना में कूदी छात्रा को कोतवाली लाया गया तब उसने कुछ नहीं बताया. परिवार वाले भी कुछ नहीं बोले. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.