Agra News: German Parliament Delegates Visit Dairy Campus and Solar Agriculture Farm at DEI…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दयालबाग में पहुंचा जी20 देशों के मेहमानों में शामिल जर्मन पार्लियामेंट डेलीगेट्स. डेरी कैंपस और सोलर एग्रीकल्चर फार्म देखा
आगरा में जी20 देशों के डेलीगेशन में शामिल जर्मन पार्लियामेंट का एक प्रतिनिधिमंडल आज दयालबाग भ्रमण के लिए पहुंचा. 12 सदस्यों के इस डेलीगेट्स ने डीईआई में डेरी कैंपस और सोलर एग्रीकल्चर फार्म का अवलोकन किया. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस डेलीगेशन की बस डीईआई के डेरी कैंपस में पहुंची. यहां डेलीगेट्स के लिए डीईआई के स्टूडेंट्स द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी भी सजाई गई. सोलर एनर्जी के न्यू इंटीग्रेशन को देखने के बाद डेलीगेट्स ने संस्था के पदाधिकारियों से भी बात की.
जर्मन प्रतिनिधिमंडल में निम्नलिखित शामिल हैं:
- प्रोफेसर हेल्ज ब्रौन, सांसद, बजट समिति, जर्मनी के अध्यक्ष
- सुश्री बेट्टीना हेगडोर्न, सांसद
- क्रिश्चियन हासे, सांसद
- सेबस्टियन शेफर, सांसद
- पीटर बोहरिंगर, सांसद
- श्री क्रिश्चियन माजेव्स्की, समिति के सचिवालय के प्रमुख
- सुश्री जूली रेविएर, जर्मन डेवलपमेंट कोऑपरेशन एजेंसी की कंट्री डायरेक्टर इंडिया
- श्री टोबियास विंटर, इंडो-जर्मन एनर्जी फोरम के निदेशक
- श्री स्टीफन कोच, दिल्ली में जर्मन दूतावास में अर्थशास्त्र और वैश्वीकरण के प्रमुख
- सुश्री अन्या मल्होत्रा, दुभाषिया
- सुश्री नीति कुमार
- डॉ डोमिनिक वालाउ