आगरालीक्स ….आगरा में बड़ी वारदात, आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे से टैक्सी लेकर घर जा रही छात्रा के साथ गैंग रेप,
नोएडा के कॉलेज में पढ़ रही छात्रा मंगलवार रात को अपने घर जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी। ईको कार आकर रुकी, छात्रा ईको कार में बैठ गई। आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज कुबेरपुर पर ईको सवार तीन युवकों ने छात्रा को पकड़ लिया, सुबह करीब तीन बजे सुनसान रोड पर छात्रा को युवक झाड़ियों में खींच कर ले गए। झाड़ी में ले जाकर छात्रा के साथ गैंग रेप किया।
टेंपो में छात्रा को बिठाकर भाग गए ईको सवार
छात्रा के साथ गैंगरेप करने के बाद ईको सवार तीनों युवकों ने उसे आटो में बिठाया और भाग गए। बदहवास छात्रा आटो से थाना एत्मदापुर पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
नोएडा से बिधूना जा रही थी छात्रा
थाने पर पहुंची छात्रा का कहना है कि वह नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ती है और नोएडा के सेक्टर 37 से इको कार में बैठी थी। वह नोएडा से अपने घर बिधूना जा रही थी।