आगरालीक्स.. सोने और चांदी की कीमतों में मामूली बदलाव। दोनों मूल्यवान धातुओँ के अभी इसी तरह रहने के आसार। जाने आज के रेट।
सोना 273 रुपये सस्ता, चांदी 23 रुपये महंगी
सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोना कुछ सस्ता हो गया। बाजार खुलने पर 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 62,317 रुपये पर था। शुक्रवार के मुकाबले इसमे 273 रुपये की कमी दर्ज की गई है, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 71,573 पर चल रही थी, यह 23 रुपये महंगी हुई है।
वायदा बाजार में भी इसी तरह का रुख
वायदा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में इसी प्रकार का रुख रहा। दोपहर तक दस ग्राम सोना 62,249 में और चांदी 72,201 रुपये प्रतिकिलो पर चल रहा था.