Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Agra news: Gold prices soften due to the arrival of Sovereign Gold Bond Scheme, slight rise in silver rates
आगरालीक्स…केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आने से सोने की कीमत नरम, चांदी के रेट में थोड़ी तेजी। जानिये आज के क्या रहे हैं भाव।
वायदा बाजार के आज के भाव
वायदा बाजार में केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आने से सोने की कीमतों में नरमी का रुख बना हुआ है। यह स्कीम पांच दिन के लिए आई है। वायदा बाजार में मंगलवार की दोपहर सोना 51,198 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर था। चांदी के रेटों में कल की अपेक्षा आज कुछ तेजी दर्ज की गई है। दोपहर तक चांदी 55,066 रुपये प्रति किलो के भाव पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 23 अगस्त के रेट
फाइन गोल्ड 999 5143 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 5020 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4577 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 4166 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3317 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी इसके अतिरिक्त रहेगा।