Agra News: Govardhan Maharaj was worshiped with cheers in Sitaram temple of Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा के सीताराम मंदिर में गूंजा पूंछरी के लौठा की जय…मानसी गंगा की जय. जयकारों के साथ की गई गोवर्धन महाराज की पूजा
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>वजीर पुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में मानसी गंगा, हर गंगे, गोवर्धन की जय बोलो के जयकारों के साथ गोवर्धन महाराज की पूजा की गयी। सात फुट के गोवर्धन महाराज के स्वरूप की महंत अनंत उपाध्याय, अशाेक उपाध्याय, पंकज शास्त्री, मुकेश शर्मा ने सर्वप्रथम पूजा की। इसके बाद भक्तों को विधि विधान से पूजन अर्चन करवाया। भक्तों ने दूध की धार से गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगायी। 51 किलो अन्नकूट की प्रसादी का भंडारा भक्तों में वितरित किया गया।
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>देर रात तक मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। रात्रि में मंदिर परिसर स्थित श्रीपीताम्बरा माता के मंदिर के समक्ष भक्तों ने हवन भी किया। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, अरुण उपाध्या, अजय उपाध्याय, संदीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, डॉ संजीव नेहरू, मनोज वर्मा, मोहित, हनी, रामबाबू आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।