3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : 7 year old dial emergency call unable to see reels on mobile #Agra
आगरालीक्स …आगरा में रात में मोबाइल में रील न देख पाने पर इमरजेंसी कॉल कर बच्चे ने कहा मुझे मम्मी पापा ने मारा है। पुलिस पहुंच गई।
आगरा के दयालबाग के राम विहार कॉलोनी में रहने वाले सात साल के बच्चे ने रील देखने के लिए मोबाइल ले लिया। मोबाइल में लॉक लगा होने पर वह रील नहीं देख सका, लॉक खोलने में उससे इमरजेंसी कॉल हो गई। कॉल पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची। ( Agra News : 7 year old dial emergency call unable to see reels on mobile #Agra )
बच्चा बोला मुझे मम्मी पापा ने मारा है
बच्चे ने पुलिस से कहा कि मुझे मम्मी पापा ने मारा है। मोबाइल की लॉकेशन से पुलिस उसके घर पहुंच गई। पुलिस को देख आस पास के लोग भी आ गए। पुलिस बच्चे को परिजनों और स्थानीय लोगों से अलग ले गई, उससे पूछताछ की।
रील देखने के चक्कर में लगी इमरजेंसी कॉल
बच्चे ने पुलिस को बताया कि मोबाइल पर वह रील देखने के लिए लॉक खोल रहा था लॉक नहीं खुला और इमरजेंसी कॉल लग गई। पुलिस ने बच्चे के साथ ही उसके परिजनों को भी हिदायत दी कि मोबाइल बच्चों को ना दें।