Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: Grand and divine Janmashtami festival begins in Agra. Apart from Chhappan Bhog, these programs will take place…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भव्य और दिव्य जन्माष्टमी महोत्सव शुरू. दुल्हन की तरह सजा बल्केश्वर. छप्पन भोग के अलावा ये होंगे कार्यक्रम…
नवग्रह पूजन एवं वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग के लिए भूमि पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर में श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग आयोजन का शुभारंभ वैदिक हवन के साथ हुआ। 1100 अहुतियों के साथ मां लक्ष्मी से आयोजन सुफल होने की कामना की गयी। हवन की पूर्णता पर मंदिर ट्रस्टी राम माेहान कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने श्रीमहालक्ष्मी की आरती की एवं शहरवासियों को आयोजन में सहभागिता करने का आमंत्रण दिया।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को मंदिर परिसर में ही मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में जिलेभर से करीब 200 प्रतिभागी 500 से अधिक महिलाओं के मेहंदी लगाएंगी। पुरुष सदस्य भी बालिकाओं से श्याम नाम की मेहंदी लगवाएंगे। महामंत्री अशाेक सिंघल ने बताया कि 25 अगस्त को निशान यात्रा श्रीमहालक्ष्मी मंदिर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के लिए जाएगी। इसमें 2100 से अधिक निशान शामिल किये जाएंगे। निशान यात्रा में डीजे ट्रक के साथ विभिन्न देवों की झांकियां शामिल होंगी। वीरांगनाओं के स्वरूप में बेटियां घोड़े और स्कूटी पर सवार होकर निकलेंगी। शाम को राधा नगर बल्केश्वर से श्रीमहालक्ष्मी मंदिर तक पोशाक यात्रा निकलेगी।
कोषाध्यक्ष विकास मित्तल ने बताया कि 26 अगस्त को मां लक्ष्मी को 11 हजार किलो के छप्पन भाेग अर्पित किये जाएंगे और भजन संध्या होगी। 27 अगस्त को दस हजार भक्तों के लिए प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।
आयोजन में रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग और मनीष अग्रवाल का विशेष सहयोग है।
भूमि पूजन के अवसर पर एडवोकेट विशाल बिंदल, वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, अविनाश राणा, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, नीरज वर्मा, दीपक ढल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।