आगरालीक्स…आगरा में डांस के लिए क्रेजी बच्चों को मंच देगा ग्रैंड डांस शोकेस. सूरसदन में 2 जून को होगा डांस महोत्सव
हिप हॉप, कथक, जैज से लेकर बैले नृत्य की शैली पर बच्चों से लेकर युवा धमाल मचाएंगे। ‘वाइब्रेंट डांस कोरियोग्राफी’ कमला नगर द्वारा दो जून को सूरसदन में वाइब्रेंट ग्रैंड डांस शोकेस का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को ‘वाइब्रेंट डांस कोरियोग्राफी’ कमला नगर पर आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक आर्य गर्ग ने बताया कि ग्रैंड डांस शोकेस में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी। विभिन्न उम्र और शहरों के कलाकार हिस्सा लेंगे, जो अपनी अद्भुत नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विभिन्न नृत्य शैलियों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।
नृत्य प्रेमियों के लिए यह एक अनोखा अवसर होगा जहां वे भारतीय शास्त्रीय नृत्य से लेकर पश्चिमी नृत्य तक का आनंद उठा सकेंगे। यह मनोरंजन से भरपूर होगा, जहां दर्शक नृत्य की विभिन्न शैलियों के माध्यम से विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करेंगे। पोस्टर विमोचन भी किया गया। सूर सदन में 2 जून को शाम 4 बजे से होने जा रहे ग्रैंड डांस शोकेस के फ्री पास वाइब्रेंट डांस कोरियोग्राफी स्टूडियो, कमला नगर से प्राप्त कर सकते हैं।