आगरालीक्स…आगरा में आर्यिका विशुद्धमति माताजी का भव्य मंगल प्रवेश. सरलाबाग से कमला नगर तक निकली भव्य शोभायात्रा
भव्य शोभायात्रा के साथ निकली शोभायात्रा
आज गणिनी आर्यिका विशुद्धमति माताजी सस॔घ का भव्य मंगल प्रवेश कमला नगर स्थित श्री 1008 महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर,डी ब्लाक पर हुआ. सरलाबाग से माताजी को भव्य शोभायात्रा के साथ कमलानगर मे प्रवेश कराया गया, मार्ग मे रंगोली व आरती कर स्वागत किया. इसके बाद धर्मसभा मे बोलते हुये पूज्य गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमति माताजी ने कहा कि यह भव्य मन्दिर आदि का निर्माण व्यक्ती को शुभ भावो मे ले जाने के लीये होती है, पहले गुणस्थान से चढते हुये यह जीव मुनी पद धारण कर छठवें से सातवे गुणस्थान मे झूला सा झूलता है,परन्तु इसके बावजूद शुद्ध मे नहीं जा पाता! उन्होंने कहा कि शुभ से ही शुद्ध मे जाया जा सकता है! उन्होने स्वाध्याय करते रहने के अव्हान किया.
इससे पूर्व आर्यिका विज्ञमति माताजी ने कहा कि जो शास्त्रो मे लिखा है उसी को व्यवहार मे अपनायें,मनमानी नहीं जिनवाणी की मानें पूज्य गणनी आर्यिका विशुद्ध मती माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य PNC परिवार की ओर से सर्वश्री प्रदीप जैन जी, रेनू जैन जी (नगर की प्रथम महिला),व माधवी जैन को मिला. इस सभा का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल के द्वारा किया गया. मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि माताजी के कल से मंगल प्रवचन प्रात:7.30 से कमलानगर मे आयोजित होगे. इस अवसर पर जगदीशप्रसाद जैन,मनोज कुमार जैन,अनिल जैन एफसीआई,अनिल जैन रईस,हरिश्चन्द्र जैन,सुभाष जैन, नरेश जैन लुहाडिया,प्रमोद जैन आरसीएम,संजय जैन शास्त्री, अर्पित जैन,शुभम जैन,वन्दना जैन,रश्मि जैन,सुवीणा जैन, सुशीला जैन,अंजली जेन,ममता जैन समस्त कमलानगर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.