Agra News : Guideline for New Year celebration Party in Agra#Agra
आगरालीक्स….Agra News : आगरा में न्यू ईयर की पार्टी पर सख्ती, कपल की एंट्री पर अकेले नहीं जा सकेंगे। लेनी होगी अनुमति, ड्रोन पर रोक। जानें ( Agra News : Guideline for New Year celebration Party in Agra#Agra)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन का काउंट डाउन शुरू होने जा रहा है। होटल, क्लबों में न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयारी शुरू हो गई हैं, गायकों को बुलाया जा रहा है इसके साथ ही पार्टी में म्यूजिक के साथ मस्ती भी होगी। न्यू ईयर पार्टी के लिए पुलिस आयुक्त जे रविंद्र ने सख्त आदेश जारी किए हैं ।
18 दिसंबर तक डीसीपी सिटी कार्यालय से लेनी होगी अनुमति
होटल और क्लब में पार्टी के लिए डीसीपी सिटी से अनुमति लेने होगी, इसके लिए 18 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में पार्टी में किसे बुलाया जा रहा है और क्या इंतजाम रहेंगे इसकी जानकारी देनी होगी।
ड्रोन पर रोक, रात 10 बजे के बाद नहीं चलेंगे बम पटाखे
न्यू ईयर पार्टी पर बिना अनुमति के ड्रोन पर रोक रहेगी। इसके साथ ही रात 10 बजे के बाद बम पटाखे नहीं चला सकेंगे। होटल, क्लब में आने वाले लोगों का सामान चोरी ना हो इसके लिए होटल और क्लब को इंतजाम करने होंगे, सीसीटीवी लगाने होंगे। पार्किंग भी होटल और क्लब के अंदर करनी होगी।
कपल की एंट्री पर नहीं जाएंगे अकेले, ज्यादा भीड़ भी नहीं
होटल और क्लब में कपल की एंट्री है तो यहां अकेले नहीं जा सकेंगे। अनुमति से ज्यादा भीड़ होने पर आयोजन करने की अनुमति निरस्त की जाएगी। हर्ष फायरिंग को देखते हुए आयोजन स्थल पर हथियार लेकर नहीं जा सकेंगे।
सड़क पर नहीं होंगे आयोजन
न्यू ईयर पार्टी के लिए कोई भी आयोजन सड़क पर नहीं कर सकेंगे, इसके लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। बैरियर लगाकर जगह जगह चेकिंग की जाएगी।