आगरालीक्स …Agra News : आगरा की एक जिम में युवती को फंसाने के लिए जिम ट्रेनर ने की बड़ी साजिश, युवती के कारोबारी देवर पर हमला करवाया, 6 अरेस्ट। ( Agra News : Gym Trainer ask friend to attack gym going woman brother in law in Agra#Agra )
आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी में जिम है, जिम में कुलदीप ट्रेनर है। इस जिम में ट्रांस यमुना कॉलोनी की युवती जिम करने के लिए जाती है। जिम ट्रेनर कुलदीप ने युवती को अपने जाल में फंसाने के लिए बड़ी साजिश रची। उसने युवती और उसके पति के बीच टकराव कराने के लिए हिमांशी नाम से एक फेक फेसबुक आईडी बनाई। इसके बाद युवती के पति के साथ ही उसके परिजनों को रिक्वेस्ट भेजी। वे सभी उसके फ्रेंड बन गए, इसके बाद उसने युवती के पति से हिमांशी बनकर चैट करनी शुरू कर दी, इसके बाद ये चैट उसने युवती के ससुरालीजनों को भेज दी, लिखा कि शादीशुदा होने के बाद भी वह उसे अपने प्रेम जाल में फंसा रहा है। इस बारे में युवती के देवर को पता चला।
जिम ट्रेनर ने युवती के देवर पर कराया हमला
युवती के देवर का कालिंदी विहार में स्क्रैप पर काम है। जब उसे हिमांशी नाम की चैट के बारे में पता चला तो उसने जिम ट्रेनर को हड़काया। इसके बाद जिम ट्रेनर ने स्क्रैप कारोबारी के हाथ पैर तोड़ने के लिए अपने आटो चालक दोस्त को ठेका दिया। 20 फरवरी को रामबाग चौराहे के पास जब स्क्रैप कारोबारी अपने घर लौट रहा था तो स्कूटर और बाइक से आए युवकों ने उसे घेर लिया, उसके साथ मारपीट की और कैश लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी की जांच से खुला मामला, छह अरेस्ट
कारोबारी इसे लूट की घटना मान रहा था पुलिस ने सीसीटीवी चेक किए। एक के बाद एक लिंक मिलता गया, इसके बाद पूरा मामला खुल गया। एसीपी छत्ता हेमंत कुमार के अनुसार, 100 से अधिक सीसीटीवी चेक किए गए। इसमें सामने आया कि जिम ट्रेनर कुलदीप ने ही स्क्रैप कारोबारी पर हमला कराया था। हमला करने के आरोप में दीपक, समीर, ईशान, राहुल, साहिल और विशाल को अरेस्ट कर लिया है। जिम ट्रेनर कुलदीप की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।