Tuesday , 18 March 2025
Home आगरा Agra News: Hanuman ji’s birth festival celebrated in Ramkatha…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Hanuman ji’s birth festival celebrated in Ramkatha…#agranews

आगरालीक्स…मंगल मूर्ति मारुति नंदन सकल अमंगल मूल निकंदन. रामकथा में बोले स्वामी रामभद्राचार्य— विश्व में भारत का आम और भारत के राम कहीं नहीं मिलते

आगरा चित्रकूट धाम बने कोठी मीना बाजार पर जय श्री राम सेवा समिति की ओर से चल रही श्रीराम कथा में चौथे दिन मारुति नंदन हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया हनुमान के जन्म के प्रसंग और उनकी लीलाओं का वर्णन भक्तों के समक्ष किया तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा ज्ञान की गंगा में श्रद्धालु जमकर डुबकी लगा रहे हैं राम को भारत राष्ट्र का देवता मानव भगवान राम ने जितनी सेवा राष्ट्र की है इसलिए विपक्ष को राम पसंद नहीं आते विपक्ष राष्ट्र को बेचना चाहते हैं ऐसा हम होने नहीं देंगे

अपनी मां और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ
अपनी माता और अपनी जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ होती है माता हमारी स्वर्ग से भी बड़ी है इनका अपमान करके कोई भी सुखी नहीं रह सकता शहर में जगह-जगह वृद्ध आश्रम बने हुए हैं पर मैं कहता हूं कि ऐसी स्थिति ना आए की वृद्ध आश्रम बनाने पढ़ें पत्नी कितना भी मां के बारे में कहे मां का अपमान नहीं करना चाहिए उन्होंने महिलाओं से कहा कि एक बार सासू मां की सेवा करके लाखों पार्वती पूजा का फल मिल जाता है

शुद्ध राम कथा सुनाए कथावाचक
अन्य कथावाचको से कहा कि मैं शुद्ध कथा सुनाता हूं। अन्य वक्ताओं से कहना चाहूंगा कि वो शुद्ध कथा सुनाइए। नाच गाना बंद कीजिए। भगवान राम में 5 देवता विद्वान हैं। पहले गणपति, दूसरे शिवजी, तीसरे विष्णु, चौथे सूर्य देव और पांचवी दुर्गा।

सविधान पर भी सीता राम का चित्र
डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान के प्रथम पृष्ठ पर भी सीताराम का ही चित्र था जिस पर 100 लोगों के हस्ताक्षर हुए। हम 2000 वर्ष सोते रहे। विदेशियों ने हमारा सर्वनाश कर दिया। इसी आगरा के मीना बाजार में अकबर ने सब्जियों की तरह महिलाओं की मंडी लगा दी। अब राम नाम से हमारी नींद खुल गई है।

हिंदू धर्म में नारी को देवी कहा
कश्मीर हमारा है हमारा ही रहेगा धारा 370 हटा दी जिसे 5 अगस्त 2019 में समाप्त कर दिया। 35 ए समाप्त कर दिया। हिंदू धर्म में महिलाओं का जितना सम्मान होता है। उतना कहीं नहीं। ट्रिपल तलाक की समस्या भी समाप्त की। एक महिला से 14 बच्चे पैदा करेंगे तो क्या स्थिति बनेगी । हिंदू धर्म में नारी को देवी कहते हैं।

समान नागरिक संहिता लागू हो
हम चाहते हैं समान नागरिक संहिता इस देश में लागू हो। अब भारत में जिसे रहना है जय श्री राम कहना होगा भारत में रहने वाले को वंदे मातरम बोलना ही पड़ेगा राम जी के नाम से जागृति हो गई है विदेशियों को भारत माता के आगे घुटने टेकने ही होंगे।

अब मैं हनुमान बनूंगा
शिवजी ने पार्वती जी से कहा कि आप मुझे हनुमान बनना है राम जी की सेवा करनी है ब्रह्मचारी बनूंगा खाने में लड्डू मिलेंगे। हनुमान जी के जन्म के बारे में उन्होंने बताया कि चील की पवन से उड़ती हुई खीर खा लिया तो अंजना गर्भवती हो गई पवन देवता लेकर आए तो पवन पुत्र कहलाए । हनुमान जी राम जी से 6 दिन छोटे हैं क्योंकि उनका जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन मंगलवार को मेष राशि में हुआ था।
कथा के समापन की आरती पूर्व राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने की।

कथा में आज
कथा स्थल पर शुक्रवार को भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का वर्णन किया जायेगा। वही, कथा स्थल पर पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।

ये रहे चौथे दिन के यजमान
मुख्य यजमान धनकुमार जैन, शालिनी जैन रहे। दैनिक यजमान में गौरव बंसल, केशव अग्रवाल, राजेश मनचंदा, किशोर गुप्ता, राकेश मोहन, विकास जैन, राजेश चतुर्वेदी, अजय अग्रवाल और मोहनलाल रहे।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य आयोजक सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया, डा. मृदुला कठेरिया, पूर्व राज्यमंत्री स्वाति सिंह, विधायक चौधरी बाबूलाल, डा. जीएस धर्मेश, भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, चौधरी उदयभान सिंह, समाजसेवी पूरन डावर, स्वदेश वर्मा, हरिनारायण चतुर्वेदी, सुशीला चौहान, अजय अवागढ़, आलोक जैन, पीयूष सिंघल, शंभू कठेरिया, राकेश अग्रवाल, केशव अग्रवाल, विमल कुमार, अनमोल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, ममता शर्मा, निधि बंसल, रजनी अग्रवाल, रिचा जैन, संगीता मित्तल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

आगरा

Agra News: Agra has 49 black spots where accidents happen often…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के 49 ब्लैक स्पॉट, जहां अक्सर होते हैं एक्सीडेंट…कईयों की हो...

टॉप न्यूज़

Agra News: The next hearing in Kangana Ranaut’s case in Agra court will be on April 2…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कोर्ट में हुई कंगना रानौत के मामले में सुनवाई. स्थानीय अधिवक्ता...

आगरा

Agra News: Prayas Foundation Agra celebrated Holi Milan. Associates were honored….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के प्रयास फाउंडेशन ने मनाया होली मिलन. सहयोगियों का किया गया...

टॉप न्यूज़

Agra News: The maid was stealing from inside the house. The secret was revealed from CCTV recording…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में घर के अंदर से नौकरानी कर रही थी चोरी. कभी...

error: Content is protected !!