आगरालीक्स…आगरा के हैप्पी स्प्राउट्स ने धूमधाम से मनाया तीसरा वार्षिकोत्सव. नन्हे—मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुतियों से बांधा समां
आगरा के कमला नगर स्थित हैप्पी स्प्राउट्स का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. इस अवसर पर डॉ राजीव जैन, डॉ रिचा, डॉ हरप्रीत, रोशनी गिदवानी, पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रधानाचार्या हर्षिता जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 2 से 4 साल के बच्चों ने स्टेज पर नृत्य स्वरूप में अपनी प्रस्तुति दी.