Agra News: ‘Har Ghar-Aangan Yoga’ in Agra from tomorrow for one week…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल से एक सप्ताह तक ‘हर घर—आंगन योग’. सबसे बड़ा आयोजन एकलव्य स्टेडियम में.पूरे सप्ताहभर होगा योगाभ्यास. रंगोली, स्लोगन जैसी होंगी प्रतियोगिताएं.
आज मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा तथा योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने इस हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा तथा इसका थीम ‘हर घर-आंगन योग’ है। उन्होंने कहा कि बृहद स्तर पर आमजन को योग का महत्व बताएं व उसको अपनाने के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा तथा मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के मार्गदर्शन में भारत की परंपरागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से 21 जून को प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भव्य स्वरूप में मनाया जाता है।
इस बार योग सप्ताह 15 जून से प्रारंभ होकर 21 जून तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य कार्यक्रम पुलिस लाइन,सभी स्कूल, कॉलेज, सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, विभिन्न संस्थानों, रिहायशी क्षेत्रों, सोसाइटी, कॉलोनी के पार्कों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। सेंट्रल पार्क,आवास विकास में गायत्री परिवार के संयोजन में, जोनल पार्क तथा शहर के सभी वार्डों में पार्षदों के नेतृत्व में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आयोजन के सफल संचालन के लिए मोबाइल टॉयलेट, साफ सफाई, पेयजल, पार्किंग आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में स्वच्छता एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि योग सप्ताह और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो एवं प्रतिभागियों की संख्या का विवरण आयुष कवच ऐप पर व वेबसाइट यूपी आयुष सोसायटी डॉट कॉम पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष कवच एप को डाउनलोड कर आमजन भी अपना व अपने परिवार, का योग करते फोटो अपलोड कर सकते हैं इस हेतु उन्हें प्रमाण पत्र भी मिलेगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को संयोजक बनाया गया है तथा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, किसी संस्था, एनजीओ ,सोसाइटी को योग प्रशिक्षक की जरूरत हो तो वह क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी से संपर्क कर सकता है, पर्याप्त मात्रा में योग ट्रेनर उपलब्ध हैं।
बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पतंजलि योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, गायत्री परिवार आर्ट ऑफ लिविंग,आदि भी सहयोग करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह सभी स्कूल कॉलेज में एक दिन पहले ही साफ सफाई सुनिश्चित करें, उन्होंने बताया कि ग्रामपंचायत स्तर पर भी अमृत सरोवर,पंचायतघर,पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्र,उप जिला मजिस्ट्रेट सदर परीक्षित खटाना,किरावली से अनुज नेहरा,खेरागढ़ से पूजा गुप्ता, एत्मादपुर से रतन वर्मा, जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी प्रभात कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सर्वेश कुमार, पतंजलि योग संस्थान, गायत्री परिवार व अन्य संस्थानों के प्रतिनिधिगण सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।